Bihar Band Today पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीसीएसी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है। रविवार की सुबह से ही पप्पू यादव के छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम की वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई है। बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना में भी छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है।
राजधानी में विभिन्न सड़को पर बन्द समर्थकों द्वारा टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया है। वही कुछ छात्र नारेबाजी करते भी नजर आए। प्रदर्शनकारी छात्रों के हाथों में बैनर पोस्टर और झंडे नजर आ रहे है। इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी के हाथों में बिहार के मुख्यमंत्री से जुड़ा एक पोस्टर नजर आया, इस पोस्टर पर नीतीश कुमार पर बेहद व्यक्तिगत और घोर आपत्तिजनक आरोप चस्पा किया गया है।
अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन जिस तरीके से मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई और बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वो चर्चा का विषय बन गया है।
पोस्टरों और बैनरों के जरिए न केवल देश बल्कि सूबे में भी एक दूसरे पर सियासी पार्टियों द्वारा छिटकशी और आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते रहे है। लेकिन समय के साथ ये पोस्टर वार की शक्ल अख्तियार कर चुका है।व्यक्तिगत हमलों से लेकर आपत्तिजनक आरोप तक लगातार चस्पा किए जाने लगे है। इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र कहते है यह न केवल बिहार में पोस्टर राजनीति के गर्त में जाने की पराकाष्ठा बल्कि सियासत के गिरते स्तर को बताने के लिए काफी है। कटाक्ष और इशारों में हमले की परंपरा को मीलों पीछे छोड़ यह पतन के आखरी पायदान को छू रहा है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज