बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे इस देश के राष्ट्रपति, रद्द करेंगे पाकिस्तान का दौरा !

26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष मनाता है. इस अवसर के विदेशी मेहमानों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने की परम्परा रही है. इस बार के Republic Day parade में मुख्य अतिथि के नाम पर काफी अनोखी चर्चा है.

Republic Day parade
Republic Day parade- फोटो : Social Media

Republic Day : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं। हालाँकि इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि नयी दिल्ली द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद, सुबियांतो केभारत दौरा संपन्न करने के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा करने की संभावना नहीं है।


हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जकार्ता ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के भारत दौरे के बाद पाकिस्तान की यात्रा की योजना बनाई है। भारत ने अब तक इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की औपचारिक घोषणा नहीं की है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबियांतों के दौरे के दौरान उनके साथ व्यापक बातचीत करेंगे। भारत हर वर्ष विश्व नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। पिछले वर्ष फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि थे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी 2023 में मुख्य अतिथि थे।

Editor's Picks