PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अभी से ही कमर कस लिया है। सभी पार्टी चुनाव में जनता के बीच अपनी स्थित मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर प्रयासरत है। इसी बीच जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मैदान फतेह करने के लिए मास्टर प्लान बना लिया है। जदयू के इस रणनीति की अनुसार अब सभी नेता जिलों में कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा, लोगों के बीच नीतीश सरकार की उपलब्धि को बताना और यह सुनिश्चित करना की कोई सरकार के खिलाफ झूठी अफवाह ना फैलाएं। जदयू इसके लिए कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवंबर से शुरु करने जा रही है।
जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
दरअसल, जदयू ने जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने का फैसला लिया है। जिसकी शुरुआत 24 नवंबर से होगी। इस सम्मेलन के लिए पार्टी ने पांच टीमों का गठन किया गया है। हर टीम में पार्टी के नौ-नौ नेताओं को शामिल किया गया है। वहीं इन टीमों का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर करेंगे।
24 नवंबर से होगा शुरू
कार्यक्रम की जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार(2 नवंबर) को दी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि, कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत 24 नवंबर से होगी। 22 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अनुसार 30 नवंबर, 1 दिसंबर, 7 दिसंबर, 8 दिसंबर, 14 दिसंबर, 15 दिसंबर, 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को विभिन्न जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 22 दिसंबर को पटना में समापन सम्मेलन का आयोजन होगा।
पच्चीस में नीतीश
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेता अभी से ही रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार के प्रत्येक जिलों में घूम कर कार्यकर्ताओं से बात चीत कर रहे हैं। राजद का दावा है कि 2025 में बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी। वहीं एनडीए एक बार फिर सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार है। एनडीए नेताओं का दावा है कि 2025 में भी नीतीश सरकार ही बनेगी। अब किसका दावा सही साबित होता है। ये तो वक्त ही बताएगा।