Jdu Politics: जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 2025 विस चुनाव को लेकर पेश हुए राजनैतिक प्रस्ताव, सरकार गठन को लेकर क्या कहा गया है....

Jdu Politics, jdu meeting in patna, nitish kumar, bihar sama

Jdu Politics:  जनता दल यूनाइटेड राज्य कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस महत्वपूर्ण मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी मौजूद हैं. जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सांगठनिक और राजनैतिक प्रस्ताव पेश किए गए। राजनैतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा-2025 लड़ा जायेगा. यह कार्यकारिणी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फिर से एनडीए सरकार गठन करने का संकल्प लेती है. 

सांगठनिक और राजनैतिक प्रस्ताव हुए पेश 

 जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया गया. जिसमें कहा गया है कि बिहार में अब यह प्रचलित है.....नौकरी और रोजगार का मतलब नीतीश कुमार हैं. प्रस्ताव में आगे लिखा गया है कि राज्य कार्यकारिणी का मानना है कि वर्ष 2005 से सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकमात्र लक्ष्य बिहार का चौतरफा विकास रहा है. बिहारके विकास की रफ्तार हमेशा दहाई अंक में रही है. अपने सीमित संसाधन के बावजूद कुशल वित्तीय प्रबंधन और निरंतर प्रयास से बिहार में जो चलांग लगाई है उसी का परिणाम है कि आज विकास दर 14.47 तक पहुंच गई है. यदि विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की सुविधा मिल गई होती तो यह अब तक देश के समृद्ध एवं विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंच गया होता.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प

राज्य कार्यकारिणी यह प्रसन्नता व्यक्त करती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज देना प्रारंभ किया है. इससे बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी. विकसित बिहार का लाभ देश को भी मिलेगा. केंद्र की एनडीए सरकार के इस सकारात्मक रूख का हम स्वागत करते हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हैं कि उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. इससे बिहार सहित देश के करोड़ों संघर्षशील राजनीतिक कर्मियों और वंचित समूह का मान बढ़ा है. जनता दल यूनाइटेड राज्य कार्यकारिणी की यह बैठक मिशन-2025 को लक्ष्य कर कर आयोजित की गई है. यह कार्यकारिणी विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रभावकारी रणनीति और कार्यक्रम बनाने का समर्थन करती है. हम अपने सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार गठन का संकल्प लेते हैं.

Editor's Picks