jharkhand assembly election 2024- बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव और झारखंड चुनाव को लेकर चिराग पासवान एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए उतरनेवाले हैं। चिराग ने बताया कि बिहार के चारों सीटों पर एनडीए की जीत होगी। वहीं झारखंड में भी एनडीए अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान चिराग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे।
चिराग ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बिहार हो या जहां भी विधानसभा के चुनाव हो वहां एनडीए के सरकार बनेगी बिहार के उपचुनाव में मैं भी 8-9 तारीख को चुनाव प्रचार के लिए जाऊंगा मैं 10-11 तारीख को झारखंड में चुनाव प्रचार को जाऊंगा। परिणाम पूरी तरीके से एक तरफा होंगे और हमारे पक्ष में होंगे
इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है बिहार के लिए तो है ही उन्होंने कहा कि परिवार के लिए कठिन समय है
कनाडा में हो रहे हिंदुओं पर हमले पर चिराग ने कहा कि वहां की सरकार जिस तरीके से हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकने में विफल रही है, निश्चित तौर पर यह बहुत ही गंभीर है और यह दर्शाता है कि वह गलत सोच का समर्थन करते हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भाजपा नेता आरके सिंह का पैर छुए जाने पर कहा कि लालू यादव किस तरीके से बात कर रहे हैं वह आदर्श सम्मान की बात है।