PATNA - झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही एनडीए और इंडी अलाएंस में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जहां एनडीए में सीटों पर फैसला अंतिम दौर में है, वहीं दूसरी तरफ इंडी एलाएंस में सीटों के बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ी अपडेट दिया है। चुनाव की घोषणा होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा किया है।
उन्होंने इस दौरान सीटों के बंटवारे पर बात करत हुए कहा कि जल्द ही इस पर बैठक कर फैसला ले लिया जाएगा। हालांकि तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि राजद झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
तेजस्वी ने बताया कि चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन की सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और उन्हें हराने का काम करेगी। बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ नफरत की राजनीति करना है। इनके पास और कोई काम नहीं रह गया है।