Bihar News : वर्ष 2025 में बिहार अगर राजद की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति महीना वाली माई-बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी की इस घोषणा पर रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि बिहार की सत्ता में रहते हुए उनके माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में राज्य की जनता के लिए ऐसी कौन सी योजना लाई गई जिससे जनता का हित हुआ. वे 15 साल सत्ता में रहे लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं लाए.
दरअसल, तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने महिलाओं से बड़ा वादा करते हुए कहा कि यदि बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम राज्य की माताओं और बहनों के लिए माई-बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की ओर से 2500 रुपए मासिक दिए जाएंगे. अब उनकी इसी घोषणा पर ललन सिंह ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई है.
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि संविधान संशोधन वाले मामले को लेकर जिस तरीके से बहस हुई उस मामले में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को अंगूठा दिखाया है. एक-एक चीज बता दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को पूछना समझना चाहिए कि कांग्रेस ने अपने लिए संविधान संशोधन किया. वहीं हमने देश के लिए संविधान संशोधन किया है. साथ ही राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उनको गंभीरता दिखानी चाहिए .
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान कि नीतीश कुमार को लीडर नहीं बनाया इसीलिए इंडिया एलाइंस छोड़कर चले गए. इस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार रहकर क्या करते? इन लोगों का हश्र देख लीजिए .
अभिजीत की रिपोर्ट