Lalu Prasad Reaction on Nitish: बिहार में इन पूजा को लेकर धूम मची हुई है । आज नहाए खाए के साथ लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज उलार सूर्य मंदिर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए अपने आवास से निकले । उलार निकलने से पहले राजद सुप्रमो ने पिछले दिनो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पाव छुने पर कहा कि यह उनकी आदत है।
दरअसल मंगलवार की सुबह लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के दुल्हिन बाजार स्थित उलार सूर्य मंदिर का दर्शन करने जा रहे थे।लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार हर जगह जाकर पैर छू ले रहे हैं। क्या कहिएगा? इस पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार को आदत है।
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर पटना सिटी स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर नोजर घाट पर कार्यक्रम में पहुंचे. इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की ओर से किया गया था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूकर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के विशेष निर्देश पर मंदिर की व्यवस्था और मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य किया गया, जिसके लिए आरके सिन्हा ने उनका धन्यवाद किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने धन्यवाद का जवाब देते हुए आरके सिन्हा के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया.
बता दें उलार पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार से तीन किलोमीटर दक्षिण में है। देश के 12 अर्क स्थलों में उड़ीसा के कोणार्क और बिहार का देवार्क (देव) के बाद उलार (उलार्क) भगवान भास्कर के तीसरा सबसे बड़ा अर्क स्थल है। यहां की भी कथा साम्ब से जुड़ती है। पुत्र प्राप्ति व रोग से मुक्ति पाने के लिए लोग यहां आते हैं।
रिपोर्ट- रंजन सिंह