बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : महात्मा गांधी का प्रिय भजन गाने पर 'मैं अटल रहूंगा' में भारी हंगामा, लोक गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी, भाजपा पर भड़के लालू यादव

लोक गायिका देवी ने पटना में 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम में महात्मा गांधी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... गाया तो भारी हंगामा हो गया. अब लालू यादव ने इसे लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

Lalu Yadav
Lalu Yadav- फोटो : news4nation

Bihar News : महात्मा गांधी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भाजपा को नापसंद है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को यह दावा करते हुए एक दिन पहले इस भजन को लेकर पटना में हुए हंगामे के मामले में भाजपा को आड़े हाथों लिया है. 


25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर पटना के बापू सभागार में 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें लोक गायिका देवी ने मंच जब महात्मा गांधी का प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' गाया तो सभागार में कुछ लोगों ने हंगामा मचा दिया. स्थिति ऐसी बन गई कि देवी को न सिर्फ बीच में ही गाना रोकना पड़ा बल्कि उन्हें भीड़ से माफ़ी मांगनी पड़ी. 


राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस प्रकरण को लेकर अब भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में लिखा- पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गयी. भजन गायिका देवी को माफ़ी माँगनी पड़ी.' 


भाजपा से जुड़े रहे हैं आयोजक 

'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम का आयोजन अटल विचार मंच के बैनर तले किया गया. अटल विचार मंच के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे हैं. इसी कारण अब लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. संयोग से जिस समय बापू सभागार में हंगामा हुआ उस समय भी भाजपा के कई नामचीन चेहरे मौजूद थे. देवी के भजन गाने पर आपत्ति जताने वालों को देवी ने बाद में यहाँ तक कहा कि भारतीय संस्कृति में 'वसुधैव कुटुबकम' का उल्लेख है. इस भजन में आपको ठेस पहुंची है तो मैं सॉरी कहती हूँ. बाद में देवी ने लोक गायिका दिवंगत शारदा सिन्हा को याद करते हुए उनका एक गीत गाया और सभागार से वापस चली गई. 


राजद ने जताई कड़ी आपत्ति 

लालू यादव ने पूरे प्रकरण में सीधे भाजपा को घेरा है. उन्होंने इस मामले में भाजपा पर ऊँगली उठाई है. चुकी आयोजक से लेकर बापू सभागार में मौजूद अधिकांश लोग भाजपा से जुड़े रहे हैं. ऐसे में लालू यादव ने अपने स्तर से रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन पर हंगामा करने वाले को भाजपा से जोड़ा है. साथ ही इसे विरोध करने वालों की ओछी मानसिकता करार दिया है. 

रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks