PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने महाराष्ट्र के एनसीपी ( अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दु:ख प्रकट किया और इस पर इंडी गठबंधन की राजनीतिक बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। डॉक्टर सुमन ने कहा की देश में जहां भी एनडीए सरकार है, वहाँ तुरंत कार्रवाई होती है, अपराधी को बचाया नहीं जाता। बाबा सिद्दीकी मामले में भी मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार के समय मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों की डिनर पार्टी और डील होती थी। तेजस्वी यादव को महाराष्ट्र की घटना पर बोलते समय अपने बिहार में अपने माता-पिता के शासन की हालत को नहीं भूलना चाहिए। डॉक्टर सुमन ने कहा कि राजद, कांग्रेस के नेताओं को महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फणनवीस से इस्तीफा मांगने के पहले अपनी सरकारों का ट्रैक रिकार्ड देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव को गैंगवार में हुई एक हत्या पर छाती पीटने से पहले बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के राज में बिहार का क्या हाल था? सिवान के आतंक शहाबुद्दीन को किसने राजनीतिक संरक्षण देकर विधायक और सांसद बनाया था?
डॉक्टर सुमन ने कहा कि राजद के 15 साल के शासन में जितने भयानक हत्याकांड और नरसंहार हुए, उसकी मुम्बई की घटना से कोई तुलना नहीं की जा सकती। लेकिन क्या राजद सरकार के किसी मंत्री ने किसी आपराधिक घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर कभी इस्तीफा दिया है? लालू प्रसाद तो मोरल ग्राउंड पर इस्तीफा मांगने वालों का मजाक उड़ाते रहे हैं।