Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेताओं में एक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का मुसलमानों पर दिए गये बयान के बाद बिहार के सियासी हल्कों का राजनीतिक तापमान इस ठंड के मौसम में गर्म हो गया है। ललन सिंह ने दावा किया था कि अल्पसंख्यक यानी मुसलमान समुदाय नीतीश कुमार को वोट नहीं देता. उन्होंने कहा, अल्पसंख्यक समाज जदयू को वोट नहीं करता, गलतफहमी मत पालिए, हम मुगालते में नहीं है कि पहले नहीं देते थे, अब देते है. अल्पसंख्यक समाज के लोग कभी वोट नहीं करते है । ललन सिंह के इस बयान के बाद बिहार के सियासत मे बवाल मच गया ।
महागठबंधन के कई नेताओं ने ललन सिंह पर जमकर हमला बोल । उन नेताओं का कहना था कि ललन सिंह नीतीश कुमार के सेक्युलर छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वर्ष 2005 से विधानसभा चुनाव के आकड़ों को देखे तो मालूम चलेगा कि जदयू से निर्वाचित होने वाले मुस्लिम विधायकों की संख्या भी घटते बढ़ते रही है. यहाँ तक कि एक भी मुस्लिम विधायक जदयू के टिकट पर नहीं जीता. यानी की जदयू की ओर से मुस्लिम नुमाइनदगी कोई प्रभावशाली नहीं रही.
साल 2003 में जनता दल यूनाईटेड का गठन हुआ । वर्ष 2005 के फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू पहली बार चुनाव लड़ी । इस चुनाव में 138 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा। जिसमें 55 विधायकों ने जीत हासिल की। इन 55 विधायकों में से मुस्लिम समुदाय के विधायकों की संख्या सिर्फ 4 थी ।
बिहार में फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो पाया । जिसके कारण अक्टूबर में एकबार फिर बिहार विधानसभा के चुनाव हुए । इस चुनाव में जदयू के सिंबल पर 139 प्रत्याशी मैदान में थे । इस चुनाव के परिणाम आने के बाद जदयू के सिंबल पर 88 विधायक निर्वाचित हुए । इन 88 विधायकों में से मुस्लिम समुदाय से मात्र 4 विधायक ही थे।
2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू और भाजपा की गठबंधन वाली एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की। 243 सीट वाली विधानसभा में एनडीए गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटों पर प्रचंड जीत हासिल हुई । इस चुनाव में जदयू ने 141 सीटों पर चुनाव लड़ा और 115 सीटों पर जीत हासिल किया । इस चुनाव में जदयू के सिंबल पर मुस्लिम समुदाय के 7 विधायक जीते । वर्ष 2015 के विधानभा चुनाव में जदयू ,राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा । इस चुनाव में जदयू के सिबंल पर 101 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में जदयू के 71 विधायक जीते । इन 71 विधायकों में से मुस्लिम समुदाय के 5 विधायक जीते।
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू 115 सीट पर चुनाव लड़ी । इस चुनाव में जदयू को बड़ा झटका लगा । मात्र 43 सीटों पर जीत हासिल की । इस चुनाव में जदयू के तरफ से एक भी मुस्लिम विधायक नहीं जीते। इस चुनाव में 10 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार उतारे थे । वहीं हाल ही समाप्त हुए लोकसभा चुनाव की बात करे तो सीमांचल की चार सीटों में जदयू ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा। इस सभी तीन सीटों पर जदयू को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा । बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 38 सीट ऐसे हैं जहां मुस्लिम समुदाय के लोग किसी भी पार्टी की जीत हार में अहम भूमिका निभाती है। इन 38 सीटों पर मुस्लिम समुदाय के वोटर 20 प्रतिशत से अधिक है।
रितिक की रिपोर्ट