Bihar News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को बिहार में सात दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया. राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का आदेश जारी किया.
इसमें कहा गया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का निधन एम्स, नई दिल्ली में दिनांक 26.12.2024 को हो गया है। दुःखद संवेदना के इस क्षण में तद्नुसार बिहार सरकार द्वारा स्व० डॉ० मनमोहन सिंह के सम्मान में दिनांक 26.12.2024 से 01.01.2025 तक (कुल सात दिनों का) राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।
नहीं होंगे ये काम
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय शोक की अवधि में राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। इस अवधि में कोई राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
सीएम नीतीश ने जताया दुःख
इसके पहले डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद। वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है।