Pappu Yadav death Threat: बस यही कहना चाहता हूं तू सुधर जा...तू सुधरने का नाम नहीं ले रहा... कुत्ते की मौत मार दूंगा... हमने लड़कों को लगा दिया है, बस मौका मिलेगा खत्म कर दूंगा. 24 दिसंबर के पहले ऊपर पहुंचा दूंगा समझा जा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. सोमवार को पप्पू यादव धमकी भरे इस ऑडियो कॉल को जारी किया जिसमें फोन करने वाला शख्स खुद को पाकिस्तान में होने की बात कर रहा है. साथ ही पप्पू यादव को बार बार कुत्ते की मौत मारने की बातें कर रहा है.
पप्पू यादव ने इस ऑडियो कॉल को जारी करते हुए बताया है कॉल करने वाले शख्स से उनकी 3 मिनट 57 सेकंड बात हुई है. ऑडियो में कॉल करने वाला खुद के पाकिस्तान में होने की बातें कर रहा है. किसी गोल्डी भाई के नाम का जिक्र कर रहा है कि भाई ने तेरे पीछे आदमी लगा दिया है. तू सुधर जा वरना कुत्ते की बात मारा जाएगा. हालांकि पप्पू यादव को कहते हैं कि मैं कोई खीरा ककड़ी नहीं जो काट दोगे. वही फोन करने वाला कहता है कि तुझे पहले भी नेपाल से फोन कर समझाया गया था समझ नहीं रहा है. कुत्ते की मौत मारा जाएगा.
वहीं पप्पू यादव ने एक अन्य वीडियो में कहा है कि वे मर्यादा में रहकर जीना चाहते हैं. उन्होंने धमकी भरे ऑडियो कॉल को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग अपराधियों को समर्थन देते हैं वे दें. वे कहते हैं कि वे मरने से नहीं डरते. लेकिन परिवार की बात नहीं कीजिये. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को कह दीजिये कि परिवार की बातें ना करें. आपके भी घर में परिवार हैं. परिवार की चर्चा होगी तो रास्ते अलग होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाना कोई गलत नहीं है. लेकिन उन्हें (भाजपा) पसंद नहीं है. ऐसे में लड़ाई वैचारिक हो. पारिवारिक नहीं हो. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से धमकी भरे कॉल करने के मामले में कार्रवाई करने के मांग की.
इसके पहले लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा कथित रूप से धमकी दिए जाने के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है। पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और कहा था कि उनकी सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी जाए. पप्पू यादव ने अपने पत्र में बताया था कि उनके परिवार को चुनावी राजनीति में उतरने के बाद से ही धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
अंकित की रिपोर्ट