बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे पशुपति पारस, NDA को लगेगा बड़ा झटका, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: पशुपति पारस आज लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे हैं।

पशुपति पारस लालू यादव

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आज यानी रविवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात चल रही है। 15 जनवरी को लालू यादव पशुपति पारस के निमंत्रण पर उनके कार्यालय पहुंचे थे। उस दौरान लालू यादव ने संकेत दिया था कि भविष्य में पशुपति पारस महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं। आज यह उनकी दूसरी मुलाकात हो रही है, जो 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के अंदर हो रही है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।

राजनीतिक सूत्रों की मानें तो पशुपति पारस महागठबंधन का दामन थाम सकते हैं। मामलू हो कि लोकसभा चुनाव में एनडीए में तरजीह नहीं मिलने के कारण पारस नाराज चल रहे थे। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद पारस ने कहा था कि वो एनडीए के हिस्सा हैं। वहीं अब पारस लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। लालू यादव और पशुपति पारस के बीच मुलाकात जारी है। इस मुलाकात से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि पारस एनडीए को बड़ा झटका दे सकते हैं।  



पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks