PATNA - महान छठ व्रत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली से पटना पहुंचे । इस दौरान उन्होंने शारदा सिन्हा के निधन पर दुःख व्यक्त किया । गिरिराज सिंह ने कहा कि शारदा सिन्हा बिहार के लिए ही नहीं, हमारे बेगूसराय के लिए नहीं, समस्तीपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव थी । मैं कल गया था उन्हें देखने के लिए प्रधानमंत्री जी ने भी उनके हालात के लिए फोन किया था । उनके लड़के से बातचीत हुई थी । उनका जाना उनके क्षति का पूर्ति होना बड़ी मुश्किल है । वह मैं तो कहता हूं लोकगीत कि वह लता मंगेशकर थी ।
इस दौरान राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा अमेठी के सांसद ने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी इस देश में चली गई लेकिन इस देश में मनमानी करने वाले राज कर रहे हैं । इस सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि जो उनको लिख कर देता है उसके वो लेखक बन जाते हैं ।
कनाडा में हिंदुओं पर हमले और हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सवाल राहुल गांधी से पूछिए ना। क्यों उनकी जुबान नहीं खुल रही है। आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर प्रहार हो चाहे कनाडा में हो। लालू यादव सहित तमाम राहुल गांधी का मुंह में बर्फ जम जाता है। ऐसे लोग केवल सेकुलर वोटो के लिए ऐसा करते हैं । पता नहीं सेकुलर वोट की परिभाषा में उन्हें मुसलमान ही नजर आता है।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने बधाई दी है । और कहा है कि भारत के रिश्ते और बेहतर होंगे।
कर्मचारियों के पेमेंट के लिए झारखंड में पैसे नहीं
झारखंड चुनाव पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आज झारखंड के पास अपने पैसे नहीं बचे हैं जो कर्मचारी को भी तनख्वाह दे सके।लाखों करोड़ों रुपया झारखंड का लूट करके बांग्लादेश गया। उसमें हेमंत सोरेन का भी पैसा होने का बात वो कर रहे हैं। आलम गिर आलम ने की है। इसकी जांच होनी चाहिए। आखिर बांग्लादेश में वह जो पैसा लोग कह रहा है बांग्लादेशी मुसलमान है। घुसपैठिए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।