PATNA - बिहार में एनडीए में सभी घटक दलों द्वारा अपनी एकजुटता दिखाने के लिए नए साल में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। बिहार के सभी जिलों में होनेवाले इस कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा को लेकर आज जदयू और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने साथ बैठकर चर्चा की। जहां एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की गई।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास हुई मीटिंग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। बैठक की जानकारी देते हुए उमेश कुशवाहा ने बताया कि 15 जनवरी से एनडीए के सभी घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगा। यह सम्मेलन सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है, सभी एक साथ हैं।
उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ता सम्मेलन की क्या रूपरेखा होगी, उसको लेकर ही आज बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जरुरी निर्णय लिए गए। उमेश कुशवाहा ने यहा भी कहा अब अमित शाह ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसलिए विवाद की कोई बात नहीं है।
अब तेजस्वी,पीके कहीं नहीं
उमेश कुशवाहा ने कहा कि अब चुनाव में तेजस्वी या प्रशांत किशोर कहीं नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा, साथ ही बिहार में फिर से सरकार बनेगी।
REPORT - ABHIJEET SINGH