Bihar News : राहुल गांधी अपने बयानों से खुद को हास्यास्पद बनाते हैं. ऐसा ही उन्होंने बिहार आकर भी किया है जब जातीय गणना को फर्जी बताया. बिहार में हुई जातीय गणना को फर्जी बताने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर नीतीश कुमार के मंत्री विजय चौधरी ने रविवार को उन्हें आड़े हाथों लिया.
विजय चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान उन्हें खुद ही हास्यास्पद बना रहा है. यह अफसोस की बात है कि जातीय गणना की शुरुआत से आंकड़े जारी होने तक कांग्रेस शुरू से अंत तक समर्थन उसका करती रही. अब राहुल गांधी इसे फेक बता रहे हैं. वे बिना किसी प्रमाण के बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को इस पर संदेश है तो वह बता दे. सरकार अविलंब जांच करवाएगी.
उन्होंने कहा कि जाति गणना पर आजतक एक भी आपत्ति नहीं दी गई है. यहाँ तक कि कांग्रेस ने ही जाति गणना का पूरा समर्थन किया. लेकिन आज राहुल गांधी इसे जाली और फर्जी बताने वाला बयान दे रहे हैं. विजय चौधरी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें इंडियन stateऔर इंडियन goverment में फर्क नहीं पता है उनसे हम क्या उम्मीद रखें.
राहुल के व्यक्तित्व पर संदेह
वहीं राजद द्वारा बार बार यह दावा करना कि बिहार में जाति गणना उनके दल के कारण हुआ विजय चौधरी ने कहा नीतीश सरकार की ओर से हमने तो विधानसभा में कहा है सारे दल के सहयोग से इसे करवाया जा रहा है. आज उसी के आंकडे को राहुल जाली कह रहे हैं. यह उनके व्यक्तित्व पर संदेह पैदा करता है.
राहुल ने बताया था फर्जी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए कहा था कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए. जो बिहार में की गई फर्जी जातिगत जनगणना जैसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए. कांग्रेस जातिगत जनगणना को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करेगी. हम 50 प्रतिशत आरक्षण की बाधा को ध्वस्त कर देंगे.
अभिजीत की रिपोर्ट