BPSC : कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने शनिवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. 70वीं बीपीएससी में धांधली के खिलाफ गर्दनीबाग में धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों का आंदोलन पिछले करीब एक महीने से जारी है. राहुल गाँधी ने गर्दनीबाग जाकर उनसे मुलाकात की.
राहुल गाँधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. वे पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम को संबोधित किए. बाद में राहुल ने कांग्रेस मुख्याल सदाकत आश्रम में कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं उसके बाद वे गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे.
क्या है 70वीं बीपीएससी परीक्षा मामला
13 दिसम्बर को बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवाओं के लिए 70वीं बीपीएससी परीक्षा आयोजित की थी. पटना केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें समय पर प्रश्न पत्र नहीं दिया गया. प्रश्न पत्र की संख्या अभ्यर्थियों के अनुरूप कम होने की बात जिलाधिकारी ने भी मानी. बाद में पटना केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई और 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा हुई.
हालाँकि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया. जनसुराज के प्रशांत किशोर ने भी उनके समर्थन में अनशन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला भी सामने आया. अब पटना हाई कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
अभिजीत की रिपोर्ट