VAISHALI : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। वे लगातार बिहार के अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वैशाली पहुंचे।
दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव के आने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखा गया।
वैशाली पहुंचते ही महुआ विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में लालू प्रसाद यादव का हाजीपुर राम आशीष चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया है। लालू प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर निजी अस्पताल का उद्घाटन किया है। इस दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद राम, पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट