Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को छपरा के लिए रवाना हो गए हैं। लालू यादव राबड़ी आवास से छपरा के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव छपरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। लालू यादव अक्सर छपरा जाते रहते हैं। छपरा से लालू यादव के गहरे संबंध हैं। लालू यादव छपरा से ही अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की थी। वहीं आज फिर लालू यादव छपरा गए हैं। जहां वो एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि, लालू यादव का जन्म पश्चिम बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था जो कि पहले सारण का ही हिस्सा था। लालू यादव ने अपनी सियासत की शुरुआत सारण(छपरा) लोकसभा सीट से ही 1977 में महज 29 साल की उम्र में की थी। अपने पहले ही चुनाव में लालू कांग्रेस के सियासी दिग्गज को पटखनी देकर संसद पहुंचे थे। तब से लालू यादव कई चुनाव इस सीट से जीते।
इसके बाद लालू बिहार की प्रादेशिक सियासत में उतरे और 15 साल तक बिहार पर लालू-राबड़ी ने राज किया। इसके बाद बिहार में नीतीश कुमार के उभार के बाद लालू ने यूपीए शासनकाल में केंद्र की सियासत की। लालू यादव का पहला सियासी ठिकाना छपरा की संसदीय सीट रही। जहां से 1977 में जीतकर लालू संसद पहुंचे थे।
यहां से लालू ने 1989 में दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता। 2004 का चुनाव भी लालू ने छपरा सीट से जीता। इसके बाद परिसीमन में इस सीट का नाम बदलकर सारण हो गया। 2009 के चुनाव में भी लालू ने यहां से परचम लहराया। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में लालू यादव की लाडली बेटी रोहिणी आर्चाय भी सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट