बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : रोहा रोमशा के जेल अधीक्षक पद पर सफल होने पर लगा बधाइयों का तांता, नवगछिया से बड़हिया तक बनी प्रेरणापुंज

रोहा रोमशा भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत पकड़ा गांव की रहने वाली हैं। बड़हिया में उसके ननिहाल के लोगों का कहना है कि उनकी सफलता ने उनके परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है।

69 BPSC
69 BPSC/Roha Romsha- फोटो : Social Media

Bihar News :  बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में रोहा रोमशा के जेल अधीक्षक के पद पर सफलता प्राप्त करने पर लखीसराय के बड़हिया में जमकर खुशियां मनाई गई. दरअसल, बड़हिया वार्ड नंबर 6 निवासी आईएएस (सेवानिवृत्त) गंगाधर प्रसाद सिंह की नतिनी और उज्जवल कुमार सिंह की पुत्री रोहा रोमशा ने बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में जेल अधीक्षक के पद पर सफलता प्राप्त की है। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि अब पूरे समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है।


रोहा रोमशा भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत पकड़ा गांव की रहने वाली हैं। बड़हिया में उसके ननिहाल के लोगों का कहना है कि उनकी सफलता ने उनके परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। हम रोहा रोमशा को उनकी सफलता के लिए हृदय से बधाई देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं करते हैं।



रोहा रोमशा के पिता ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. रोहा की सफलता पर उसके परिजनों का कहना है कि रोहा एक प्रेरणा बनी है कि कैसे मेहनत, लगन और समर्पण से कोई भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

Editor's Picks