Samastipur - आज लोकसभा में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने लोकसभा में में जिले के भोला टॉकीज़ और मुक्तापुर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के शीघ्र निर्माण का मुद्दा उठाया हैं। बता दें की दोनों ROB के निर्माण को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
साथ ही निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है। सांसद ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि इन ROB के शीघ्र निर्माण से ना सिर्फ समस्तीपुर की वर्षों पुरानी समस्या जो कि जाम है वो खत्म होगी बल्कि दरभंगा स्थित DMCH जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी।
हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इनका निर्माण शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू हो । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर और आसपास के इलाकों के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास की नई दिशा भी खोलेगा। यह परियोजना इलाके में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएगी और समय की बचत करेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियाँ भी मजबूत होंगी।इन परियोजनाओं के शीघ्र शुरुआत से समस्तीपुर और इसके निवासियों को बड़ा लाभ होगा, और हम इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ेंगे।
वंदना की रिपोर्ट