Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। लालू यादव ने सीएम के महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा है कि सीएम नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को लालू यादव से पूछा गया कि सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि वो यात्रा पर नैन सेंकने जा रहे हैं। लालू यादव के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है। एनडीए के तमाम नेता लालू यादव पर पलटवार कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी पलटवार किया है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है।
मानसिक रुप से बीमार हैं लालू
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बयान बताते हुए कहा कि, हमलोग समझते थे कि लालू यादव शारीरिक रुप से बीमार हैं लेकिन वो शारीरिक रुप से नहीं मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें कोईलवर में जाकर कराएं इलाज करवाना चाहिए।
फूहड़पन और मजाकिया औऱ गंदे शब्दों का इस्तेमाल करता है लालू परिवार
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, बिहार को अपमानित करने वाले और बिहारी की चरित को धूमिल करने वाले लालू यादव अब बिहार को बख्श दीजिए। आप जैसे लोगों ने गौरवशाली बिहार को शर्मसार किया है। दुख, दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप और आपके परिवार के जो लोग हैं वो फूहड़पन और मजाकिया औऱ गंदे शब्दों का इस्तेमाल करके बिहार के सम्मान को गिरा रहे हैं। बिहारी अब उनकी बातों को स्वीकार नहीं करता। वहीं इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, स्वार्थ और अपने बचाव के लिए इंडी गठबंधन बनाया गया है जिसे जनता ने नाकार दिया है।
लालू यादव कर रहे महिलाओं का अपमान
लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लाल प्रसाद यादव महिला का अपमान कर रहे हैं। वह क्या बोलते हैं क्या सोचते हैं हम लोग उनकी बातों को सीरियस नहीं लेते। वहीं इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर के भी बयान बाजी हो रही है। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा है कि इन लोगों के अंदर बहुत दिन से खिचड़ी पक रही थी। राहुल गांधी के नेतृत्व को इन लोगों ने नकारने का काम किया है। इन लोगों को लग रहा है कि राहुल गांधी के साथ नाव पर बैठने से डूबने से अच्छा है कोई नया दल बनाओ गुट बनाओ। और इसीलिए बहुत दिन से खिचड़ी पक रही है।
चरवाहा विद्यालय में बंद रह गई लालू यादव की बुद्धि
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि लालू यादव कांग्रेस को आंख दिखाईए... नीतीश कुमार पर आंख दिखाने की हिम्मत कैसे कर दिया। सच तो ये है कि होटवार जेल में केवल आपका शरीर बंद था लेकिन आपकी बुद्धि तो चरवाहा विद्यालय में बंद रह गई है।