Tejashwi yadav Wedding anniversary: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी की आज यानी 9 दिसंबर को तीसरी सालगिरह है। तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और राजद सुप्रीमो लालू यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दोनों को बधाई दी है। तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचेल को सभी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव और रेचेल 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं शादी के बाद रेचेल नए नाम से यानी अब राजश्री के नाम से जानी जाती हैं।
रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी और रेचेल को शादी की सालगिरह की शुभकामना देते हुए कहा कि, "दोनों यूँही सदैव मुस्कराते रहो और हम सबों की मुस्कुराहट की वजह भी बने रहो ..अप्रतिम - अद्वितीय जोड़ी को तृतीय वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई ... अशेष व् अनंत शुभकामनाएं ... शुभाशीष" ।
बता दें कि तेजस्वी और रेचेल की शादी दिल्ली में धूमधाम से हुई थी। तेजस्वी की पत्नी ईसाई परिवार से आती हैं और शादी के कई साल पहले से तेजस्वी यादव से उनकी दोस्ती थी। बताया जाता है कि तेजस्वी की पत्नी पहले एयर होस्टेस थीं। वहीं आज तेजस्वी और उनकी पत्नी शादी का तीसरा सालगिरह मना रहे हैं। तेजस्वी और रेचेल की एक बेटी भी है जिसका नाम कात्यायनी है।
मालूम हो कि पिछले साल इसी दिन यानी शादी के दूसरे सालगिरह पर तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी बेटी कात्यायनी का मुंडन कराया था। बेटी के मुंडन के साथ तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव ने भी बाल दान किए थे। तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्वमंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव और बेटी कात्यानी भी गईं थी।
पटना से रंजन की रिपोर्ट