बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: लालू यादव के सीएम नीतीश के लिए 'दरवाजा खुले' रहने वाले बयान पर तेजस्वी ने लगा दी मुहर ! जानिए राजद सुप्रीमो के बयान पर क्या कहे नेता प्रतिपक्ष?

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि सीएम नीतीश के राजद में वापस आने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने क्या कहा है?

तेजस्वी, नीतीश-लालू
Tejashwi Yadav reaction- फोटो : social media

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। लालू यादव ने बीते दिन सीएम नीतीश को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के लिए राजद के दरवाजे हमेशा खुले हैं। अगर सीएम नीतीश वापस आते हैं तो वो उनको वापस ले लेंगे। लालू यादव के इस बयान से बिहार में सीएम नीतीश के फिर से पलटने की अफवाह को हवा मिल गई है। इस बयान पर अब सियासत तेज है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आखिरी लालू यादव ने ऐसा बयान क्यों दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे तेजस्वी

दरअसल, आज बिहार के नए राज्यपाल आरिफ खान ने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रण द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई। नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। जहां पत्रकारों ने उनसे लालू यादव के बयान को लेकर सवाल किया। पहले तेजस्वी सवाल से बचते दिखे फिर उन्होंने टालमटोल करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लालू यादव के बयान को पत्रकारों को संतुष्ठ करने के लिए दिया गया बयान बता दिया। 

तेजस्वी का बड़ा बयान 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पत्रकार लोग बार बार पूछते रहते हैं तो उनको ठंडा करन के लिए लालू जी ने बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमलोग तो पहले ही बोल चुके हैं। हमारी बात पहले से आ चुकी है। बता दें कि, इस दौरान तेजस्वी कुछ भी साफ-साफ कहने से बचते दिखें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को संतुष्ट करने के लिए लालू जी ने कुछ कह दिया, तो इसमें क्या परेशानी है? हम तो पहले ही अपनी बात स्पष्ट कर चुके हैं।

लालू के बयान से मचा बवाल

बता दें कि बीते दिन लालू यादव ने कहा था कि, वो सीएम नीतीश को रख लेंगे अगर वो वापस आते हैं तो। लालू यादव से पूछा गया कि क्या सीएम नीतीश के लिए राजद के दरवाजे खुले हैं तो उन्होंने कहा कि, अगर वो आते हैं तो हम क्यों नहीं साथ रखेंगे। उनके लिए दरवाजा खुला है। आए साथ रहे काम करें। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा तो खुला हुआ है। नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खोल के रखना चाहिए। मुख्यमंत्रीं हैं...अगर वो आते हैं साथ में तो रख लेंगे। आए साथ काम करें। लालू यादव ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार को यह शोभा नहीं देता है। वो आते हैं फिर चले जाते हैं भाग जाते हैं। 

नीतीश की गलती माफ करेंगे लालू 

जिसके बाद लालू यादव से सवाल किया गया कि इसके बाद भी अगर सीएम नीतीश आते हैं तो क्या आप उनको रख लेंगे। जिसपर उन्होंने कहा कि,  आएंगे तो रख लेंगे, सारी गलती माफ कर देंगे माफ करना ही हमारा फर्ज है। बता दें कि लालू यादव ने सीएम नीतीश के साथ आने को लेकर बातों को साफ कर दिया है। लेकिन तेजस्वी यादव लालू यादव के विचारों से अलग होते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के साथ आने को लेकर कहा था कि सीएम नीतीश के साथ जाना अपने पैर पर कुल्हारी मारने जैसा होगा। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश के लिए राजद के दरवाजे बंद हैं। साथ ही कई जगहों पर सीएम नीतीश को तेजस्वी यादव ने थका हुआ और बीमार मुख्यमंत्री भी बताया है। लेकिन राजद के सर्वोसर्वा अब भी लालू यादव ही हैं। पार्टी में कोई भी बदलाव में उनका फैसला ही आखिरी फैसला होगा। ऐसे में लालू यादव ने इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है।

Editor's Picks