Tirhut Graduate Constituency By-election - लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। नामांकन के बाद राकेश रौशन ने अपनी जीत की दावेदारी भी की है।लोजपा रामविलास छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजनीति में कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ रही हैं। राकेश रौशन कहा कि हर तरफ सिर्फ परिवारवाद हावी है। आम कार्यकर्त्ता के मेहनत का कोई मोल नहीं है। हमने चिराग जी के साथ बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर काम किया, अब तिरहुत में उसी अंदाज में काम करूंगा।
वहीं राकेश रौशन ने बताया कि आज बिहार में सिर्फ जदयू पार्टी में टूट है। जनता दल यूनाइटेड दो वर्ग में बंट चुका हैं। एक वर्ग पिछड़ा, अतिपिछड़ा और मुस्लिम का है। वहीं दूसरा वर्ग सवर्ण का है।
लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिसमे सिर्फ दो जाति के लोग हावी है। जो बड़े पद पर रहते है सिर्फ चार व्यक्ति बिहार चला रहा है. ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है। अगर ये न होते तो नीतीश कुमार जी का स्वर्णिम इतिहास रहता.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट