बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Tirhut Graduate election - जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, बताया छोटा भाई

Tirhut Graduate election - तिरहूत स्नातक सीट पर होनेवाले चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूर्ण रूप से उनके साथ है।

Tirhut Graduate election - जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, बताया छोटा भाई
अभिषेक झा के समर्थन में उतरे चिराग- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज 1 विलर रोड बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित विधान परिषद तिरहुत स्नातक सीट पर उम्मीदवार के रूप में अभिषेक झा के समर्थन में अपने दल और एनडीए के तमाम  समर्थकों को वोट देने की अपील की। 

चिराग ने कहा कि जिस तरीके से विधान परिषद के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है और एनडीए ने अभिषेक झा जी को अपना उम्मीदवार बनाया है जो हमारे छोटे भाई भी हैं और जो पूरे प्रदेश के विकास की सोच रखते हैं। लगातार अपने पार्टी और गठबंधन की तरफ से पूरी ईमानदारी के साथ यह गठबंधन की बात रखते देखे जाते रहे हैं।  

लोजपारा के सभी कार्यकर्ता होंगे साथ

आज मैं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते हालांकि इसकी जरूरत कोई नहीं हैं, बावजूद औपचारिकता के तहत हम प्रेस वार्ता के माध्यम से अपील करते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के एक-एक नेता एक-एक कार्यकर्ता के तरफ से इन्हें मजबूत समर्थन और सहयोग मिलेगा। 

हमारी पार्टी के एक-एक नेता एक-एक कार्यकर्ता न सिर्फ प्रचार बल्कि इनकी जीत सुनिश्चित करने में पहले से लगे हुए हैं। इस बात का उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि भारी अंतर से और भारी मतों से यह चुनाव जीतने का काम अभिषेक झा जी करेंगे। 

विपक्ष को जनता ने नकारा

क्योंकि एनडीए के प्रति जनता का विश्वास बढा है बड़े-बड़े दावे और बड़े-बड़े वादे अलग-अलग समय पर विपक्ष के तरफ से किए जाते रहे हैं लोकसभा के वक्त भी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी। विपक्ष के द्वारा, लेकिन क्या हो गया? हमारे गठबंधन का न सिर्फ लोकसभा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा बल्कि चार सीटों पर उपचुनाव में भी विजय हासिल हुई है। 

इस गणित को समझना होगा कि विपक्ष के पास इनमें से तीन सीटें थी। हमारे पार्टी के हर एक नेता हर कार्यकर्ता मजबूती से मेरे छोटे भाई अभिषेक झा जी को समर्थन जाता है और इस बात का उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि यह चुनाव जीतने का काम करेंगे।

 जिस तरीके से आज की तारीख में एनडीए गठबंधन के प्रति जनता का विश्वास बढा है। बड़े-बड़े इन उप चुनाव का गणित हम लोग को समझना जरूरी है और जो चुनाव के गणित को समझ जाएगा । विपक्ष की सीट होते हुए भी एनडीए गठबंधन चारों के चारों सीट जीतने का काम किया है यह अपने आप में 2025 का भी समीकरण बताता है कि आगे क्या होने वाला है। यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है और किन सीटों पर उपचुनाव लड़े गए थे। 

विपक्ष सिर्फ अफवाह उड़ाने में माहिर

विपक्ष सिर्फ अफवाह उड़ाना और डराने का काम करते रही है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास इस बात का हमेशा पक्षधर रही है। जिस गठबंधन का हमलोग हिस्सा रहे हैं, मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी से पार्टी का हर एक नेता कार्यकर्ता ने सीखा है कि हमारी पार्टी ने हमेशा एक सीमेंटेड फोर्स का काम किया है। गठबंधन को कैसे मजबूत किया जा सके इसी दिशा में हमने हमेशा काम किया है। कैसे अपने पार्टी के द्वारा गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा सके बिना किसी भ्रम में उलझे   किसी के अफवाह में ना आए।

अपने एनडीए गठबंधन के तमाम समर्थक दलों और बिहार के भाइयों  से आग्रह करता हूं कि अपनी पार्टी ही नहीं बल्कि अपने तमाम गठबंधन दलों के तरफ से भी विधान परिषद के उम्मीदवार के रूप में मैं एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा को अपनी पार्टी  के एक एक  कार्यकर्ता और एनडीए के तमाम समर्थकों से ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील करता हूं।  

प्रधानमंत्री को जनता का साथ                                   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच के साथ महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों  में भाजपा और एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है इससे पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में  पूरा मन बना लिया है । चिराग ने आगे प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों के माध्यम से विश्वास दिलाता हूं विधान परिषद सदस्य बनकर अभिषेक झा आपसे जुड़े हुए सभी मुद्दे और सभी समस्याओं का निराकरण करने का काम करेंगे।


Editor's Picks