Bihar Politics: मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने विधान सभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा- वे हवा में नहीं, बल्कि जमीन पर चलने वाले लोग हैं

लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की पन्नी ने विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Munna Shukla, annu Shukla
मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला लड़ेगी चुनाव- फोटो : Reporter

Bihar Politics: लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला, जिन्हें मुन्ना शुक्ला के नाम से भी जाना जाता है, के आजीवन कारावास के बाद उनकी पत्नी और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला ने एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है। मुन्ना शुक्ला की सजा के बाद अन्नू शुक्ला के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने पर से पर्दा हट गया है। चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए अन्नू शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगी। 

मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला ने कहा कि लालगंज उनके परिवार की तरह है और वह यहाँ के हर घर से जुड़ी हुई हैं। अन्नू शुक्ला ने यह भी कहा कि वे हवा में नहीं, बल्कि जमीन पर चलने वाले लोग हैं। 

NIHER

पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि जब वे न्यायालय का सम्मान करते हुए आत्मसमर्पण करने जा रहे थे, उस समय कई लोग भावुक हो गए थे। आज भी उनके समर्थक उनकी रिहाई के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। यह सब बातें वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के फतेहाबाद बोरहा मंदिर में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ के शुभारंभ के दौरान सामने आईं।

Nsmch

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार