बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

VIP NEWS - अपनी किस्मत मानकर नहीं बैठना होगा, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं, निषादों को जल्द आरक्षण मिलेगा - मुकेश सहनी

VIP NEWS - छठ पर्व के दौरान अपने पैतृक जिले में पहुंचे मुकेश सहनी ने एक बार फिर से निषाद आरक्षण की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। सब कुछ पाने के लिए है। इसलिए निषाद आरक्षण लेकर रहेंगे।

 VIP NEWS - अपनी किस्मत मानकर नहीं बैठना होगा, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं, निषादों को जल्द आरक्षण मिलेगा - मुकेश सहनी
सहनी ने फिर दोहराई निषाद आरक्षण की मांग- फोटो : देबांशु प्रभात

PATNA - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और लोगों से पार्टी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने लोगों से एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि एकता में बड़ी ताकत है। अगर हम एकजुट रहे तो तय है कि अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी निषादों को जल्द आरक्षण मिलेगा। 

भदहर और नदियानी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि यह गांव हमारे पैतृक गांव के नजदीक है। छठ के मौके पर आपके बीच आया हूं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार का कोई भी ऐसा प्रखंड नहीं है जहां मैं नहीं पहुंचा हूं। 

श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि किसी समस्या का समाधान मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गरीब के घर जरूर पैदा हुए हैं लेकिन, हमे अपने अधिकार के प्रति सजग होना होगा। हमें अपनी किस्मत मानकर नहीं बैठना होगा। तय है कि हम बिहार में भी झंडा गाड़ेंगे। 

उन्होंने लोगों में उत्साह भरते हुए कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं, बस संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर निषाद समाज को अब तक आरक्षण मिल गया होता तो हमारा समाज काफी आगे निकल चुका होता। आज अन्य कई राज्यों में आरक्षण मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा। आने वाला समय हमारा है। आज हम भले पीछे है लेकिन हिम्मत से आगे बढ़ेंगे। हमलोगों को खोने के लिए कुछ नहीं है, सभी कुछ पाने के लिए है।



Editor's Picks