PATNA - राहुल गांधी ने अपने एकदिवसीय बिहार दौरे के दौरान जिस तरह जातीय गणना को फर्जी बताया, उसके बाद जदयू कांग्रेस सहित महागठबंधन की सभी पार्टियों पर निशाने पर लिया है। जिसमें सबसे ऊपर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी रहे।
जमीर मर गया उनका
जदयू में मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे हैरानी है कि जब राहुल गांधी जातीय सर्वे को फर्जी बता रहे थे तो उस समय न तो तेजस्वी ने और कांग्रेस या वाम दलों के किसी नेता ने इसका विरोध जताया। उनका जमीर मर गया था। जबकि यही तेजस्वी कुछ समय पहले जातीय सर्वे का श्रेय लेने के लिए सबसे आगे रहते थे। उन्होंने जातीय सर्वे की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए बताया कि नीतीश कुमार ने यह काम कराया और उन्होंने गांधी जयंती के दिन यह रिपोर्ट सार्वजनिक की।
लालू यादव और तेजस्वी ने राहुल गांधी से क्यों नहीं पूछा जातीय सर्वे को फर्जी बताया तो तेजस्वी यादव फर्जी सर्वे का श्रेय ले रहे थे। उन्होने वाम दलों को भी नहीं छोड़ा। कहा कि वाम दलों के नेता क्या अज्ञानी है कि उन्हें जातीय जनगणना सही लग रहा है।
राहुल गांधी बेचैन आत्मा
नीरज कुमार ने कहा किराहुल गांधी बेचैन आत्मा है और बिहार के कांग्रेसियों को बेचारा बनाकर रखा है। राहुल गांधी कहते हैं कि जाति जनगणना गलत है, तो उन्हें बताना चाहिए कि उनके नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में कैसे हिस्सा लिया। कांग्रेस के नेता बिहार के जो हैं उनके जमीर नहीं जागी और उसका विरोध नहीं किया।
आरक्षण विरोधी रहा है कांग्रेस
कांग्रेस हमेशा आरक्षण का विरोधी रहा है, मंडल कमीशन की रिपोर्ट को राजीव गांधी ने कीड़ा का डिब्बा कहा था। कर्नाटक में जाति जनगणना हुई कांग्रेस के कार्यकाल के समय में कर्नाटक की सरकार जब कांग्रेस में थी 2014 में अधिसूचना जारी की जातीय जनगणना करने की सर्वे का पूरा खर्च 179 करोड रुपए आया। कर्नाटक सरकार ने 2016 में रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बाद का हिस्ट्री जो आज तक नहीं हुई।
कर्नाटक में दलित समाज की संख्या सबसे ज्यादा है, दूसरे नंबर पर मुस्लिम थी जाति संख्या में। कर्नाटक में दलित और मुस्लिम की संख्या ज्यादा होने से कर्नाटक में जाति जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई।
कांग्रेस नहीं चाहती कर्नाटक में मुस्लिमों की सरकार
दलित और मुस्लिम के हिस्सेदारी पर कांग्रेस चुप हो जाती है इसीलिए रिपोर्ट को छुपा कर रखा दलित और मुसलमान के साथ धोखेबाजी की कर्नाटक में लिंगायत और डॉकलिंगा की संख्या कम होने का बावजूद भी राजनीतिक पर दबदबा है। कांग्रेस नहीं चाहती है दलित और मुस्लिम का दबदबा न हो जाए इसलिए रिपोर्ट जारी नहीं की।
माफी मांगे राहुल गांधी
राहुल गांधी को मैं चुनौती देता हूं मंडल कमीशन को राजीव गांधी ने कूड़े का डब्बा कहा था इसके लिए माफी मांगे। बिहार का जाति सर्वे रिपोर्ट फर्जी है तो कर्नाटक में जाति जनगणना क्या है। एक तरफ राहुल गांधी दूसरी तरफ महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता कौन अज्ञानी है। राहुल गांधी जातीय जनगणना को फर्जी बताते हैं महागठबंधन के सभी घटक दल एक मंच पर आकर इसका समर्थन किया।
नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना कराकर देश में नजीर पेश किया है. नीतीश कुमार के बेहतर काम की प्रशंसा भी कर देते।
REPORT - ABHIJEET SINGH