Bihar News : कॉटन धुनाई की मशीन फटने से गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति को पहुंचा नुकसान

Bihar News : पूर्णिया में कॉटन धुनाई की मशीन फटने से गोदाम में भीषण आग लग गयी. इस घटना में लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी.....पढ़िए आगे

Bihar News : कॉटन धुनाई की मशीन फटने से गोदाम में लगी भीषण आ
गोदाम में लगी भीषण आग - फोटो : ANKIT

PURNEA : पूर्णिया के राजस्थान हैंडलूम शॉप में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसमें चौथे फ्लोर पर स्थित कॉटन गोदाम जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। आगलगी की वजह कॉटन की धुनाई के दौरान मशीन का फटना बताया जा रहा है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग कैसे भड़की, इसकी जांच होनी चाहिए। कुछ साल पहले भी इस शॉप में आगलगी की घटना घट चुकी है। फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। 

ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को देखते हुए भट्टा टीओपी प्रभारी समित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को सुचारु करने में जुटे हैं। पूर्णिया पूर्व के सीओ और सदर विधायक विजय खेमका मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। शॉप संचालक से बातचीत कर आगलगी के कारणों की जांच की जा रही है। 

आगलगी में हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है। शॉप संचालक ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट