Bihar roadways - बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, 33 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को केंद्र ने दी मंजूरी
Bihar roadways - बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक साथ कई सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। जिनमें कई एक्सप्रेसवे, आरओबी और फोरलेन सड़क के निर्माण शामिल हैं।

Patna - बिहार में डबल इंजन की सरकार का लाभ यहां की विकास योजनाओं को मिल रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बिहार में इस साल 33 हजार 464 करोड़ की सड़क योजनाओं को मंजूरी दी है. जिसमें कई एक्सप्रेसवे, टूलेन सड़कों को फोरलेन में कन्वर्ट करने के साथ 18 आरओबी का निर्माण भी शामिल है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस योजनाओं की जानकारी दी।
गोरखपुर सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे पर भू अधिग्रहण शुरू
गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे का 416 किमी बिहार में, जिसमें 27 हजार 456 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जिसमें पूर्णिया और पटना के बीच 250 किमी के भूमि अधिग्रहण के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इस पर 18 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। सराय के पास मीरपुर से पूर्णिया के गुलाबबाग के आगे तक काम शुरू किया जा रहा है।
इसी तरह वाराणसी-कोलकात्ता के जमीन अधिग्रहण की समस्या को भी खत्म कर लिया गया है। कैमूर में कुछ लोगों को जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं कुछ लोगों के मुआवजा बाकी है जिसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा थोड़ी समस्या है, जो केंद्र से जुड़ा है। केंद्र ही उससे डील करेगी।
भागलपुर-बक्सर एक्सप्रेसवे के डीपीआर का काम शुरू
नितिन नवीन ने बताया कि बक्सर भागलपुर के बीच सिक्स लेन एक्सप्रेसवे को भी मंजूरी मिल गई है। इसके डीपीआर का काम शुरू किया जा रहा है। इसी तरह रक्सौल हल्दिया 6 लेन एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। 408 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर 26 हजार करोड़ करोड़ खर्च किए जाएंगे।
दीदारगंज से सरिस्ताबाद बाइपास होगा 8 लेन
पटना के बाइपास पर बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक फोरलेन को 8 लेन में कन्वर्ट किया जाएगा। जिसमें कुछ जगहों पर यह रास्ता चार लेन के एलिवेटेड मोड में बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 3500 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस पर इसी महीने के अंत तक टेंडर होने की बात कही गई है।
वहीं मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा के बीच एनएच 22 को 90 किमी को फोरलेन सड़क बनाया जाएगा। जिस पर 3200 करोड़ खर्च होंगे।, जून तक इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा जबरौनी-मुजफ्फरपुर एनएच 122 पर फोरलेन पर सहमति बनी है। 105 किमी की योजना 3500 करोड़ खर्च होंगे। मोकामा मुंगेर के लिए 90 किमी की 3750 करोड़ की योजना को भी जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं पटना आरा सासाराम रोड का काम भी जल्द शुरू होगा।
इसके अलावा इन टूलेन सड़कों को फोरलेन बनाने की मंजूरी
मशरख – चकिया फोरलेन का 7300 करोड़
बेतिया और बगहा के बीच फोरलेन – 4300
अरवल बिहारशरीफ – 2300 करोड़
बरियारपुर-विष्षपुर – 3400 करोड़
दरभंगा जयनगर 1350 करोड़
सात बाइपास और 18 आरओबी को मंजूरी
बिहार में इस साल 18 आरओबी के निर्माण को भी मंजूरी मिली है। जिस पर 2085 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सात बाइपास सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 6000 हजार करोड़ खर्च होंगे। Dumaraon Bypass, Arwal Bypass, Daudnagar Bypass, Aurangabad Bypass, Nh-727 पर VTR Road का realignment, Singhwesar Bypass, और समस्तीपुर Bypass शामिल है।
Report -- vandana sharma