Independence Day 2025 : बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त को विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर तीन मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी......पढ़िए आगे

Independence Day 2025 : बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में 15 अ
विशेष ग्राम सभा का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस 15 अगस्त को राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के बाद पंचायती राज्य विभाग, बिहार द्वारा सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को विशेष ग्राम सभा के आयोजन हेतु निदेश जारी किया गया है। आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में तीन प्रमुख मुद्दों को अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु विभाग द्वारा निदेशित किया गया है।  

पहला मुद्दा नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग एवं संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़ा होगा। इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम-कुसुम और राज्य सरकार की अन्य सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी। दूसरा मुद्दा आवारा पशुओं के प्रबंधन पर केंद्रित रहेगा। गांवों में फसलों की बर्बादी की वजह बन रहे आवारा पशुओं के समाधान के लिए चराई व आश्रय स्थलों पर चर्चा होगी। 

पशुपालन विभाग के सहयोग से मवेशियों की टैगिंग और टीकाकरण पर भी चर्चा की जायेगी तथा इन पहलुओं को ‘ग्राम पंचायत विकास योजना’ (GPDP) निर्माण में शामिल करने हेतु विमर्श किया जाएगा।  

आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 पर उनके प्रदर्शन पर चर्चा भी होगी, ताकि आगे उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाया जा सके एवं स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य को भी ग्राम पंचायतें ससमय प्राप्त कर सकें। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे 15 अगस्त को विशेष ग्राम सभा में अनिवार्य रूप से शामिल होंकर ग्रामीण भविष्य की योजना निर्माण में भागीदार बनें और गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।