Bihar election nomination - बिना तामझाम के लेसी सिंह ने छठी बार किया नामांकन, राजद में शामिल संतोष कुशवाहा पर बोला हमला, कहा न मेरी राखी की लाज रखी, न क्षेत्र की जनता का

Bihar election nomination - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लेसी सिंह ने लगातार छठी बार जदयू के टिकट पर आज नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी को खूब खरी खोटी सुनाई है।

Bihar election nomination - बिना तामझाम के लेसी सिंह ने छठी

Purnia -- बिहार सरकार की निःवर्तमान मंत्री लेशी सिंह ने आज पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा से जद यू प्रत्याशी के तौर पर छठी बार नामांकन किया। बिना किसी तामजम के नामांकन करने पहुंची लेसी सिंह नामांकन के बाद संतोष कुशवाहा को खरी खोटी सुनाई। 

किसी के नहीं हुए

लेसी सिंह ने कहा कि संतोष कुशवाहा किसी के नहीं हुए न वे  कस्बा की जनता के हुए ना बायसी  की जनता के। न बीजेपी के हुए न जदयू के। उन्होंने कहा कि संतोष कुशवाहा को भरी सभा में हमने राखी बांधा था । महिलाएं लोगों का इज्जत करना जानती है। लेकिन उसने ना तो राखी का लाज रखा ना इज्जत करना जाना।

किस मुंह से जाएंगे समाज के बीच   

संतोष कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि अब ना तो वह पार्टी बदले और ना ही क्षेत्र।  उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में संतोष कुशवाहा जाति विशेष पर जमकर प्रहार किए थे आज उसी जाति से कैसे वोट मांगने जाएंगे। 

महिलाओं के लिए योजनाओं का किया जिक्र

लेसी सिंह ने महिला सम्मान और सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आधी आबादी उनके साथ है और वह और उनकी सरकार हमेशा काम में विश्वास करती है।

बनमनखी से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन


बनमनखी विधानसभा से एनडीए से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने नॉमिनेशन किया। ये सीट बिहार के हॉट सीट में से एक हैं। वे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बनमनखी अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। 

इस दौरान एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि वे पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं। पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया, वे इस विश्वास को जीत में बदलेंगे। वहीं जनसुराज से मनोज कुमार ऋषि ने भी आज नामांकन दाखिल किया।

लगाएंगे जीत की हैट्रिक


वहीं पूर्णिया सदर से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विजय खेमका ने आज समाहरणालय स्थित अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा भरा। इस बार अगर वे जीत की हैट्रिक लगाते हैं तो इनका मंत्री बनना तय है। नामांकन के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर विजय खेमका का जोरदार स्वागत किया। 

नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय खेमका ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार बही है। मैंने मजबूती से स्थानीय मुद्दों को उठाया, जिसे सरकार ने पूरा किया एयरपोर्ट का भी सपना पूरा हुआ। जनता ने पूर्णिया को बदलते देखा है। वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। 

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक ने किया नामांकन

रुपौली विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया।  धमदाहा अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर विधायक शंकर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नॉमिनेशन किया और चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। नॉमिनेशन के बाद शंकर सिंह ने कहा कि उनकी टक्कर खुद से है। उनके आगे जो भी प्रतिद्वंद्वी आएंगे वो इस चुनाव में धुएं की तरह उड़ जाएंगे। 

नेक टू नेक लड़ाई

वहीं एनडीए से जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने भी नामांकन दाखिल किया। नॉमिनेशन के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। जबकि जनसुराज से अमोद मंडल ने भी पर्चा दाखिल किया। इस सीट पर नेक टू नेक फाइट होगा। कसबा विधानसभा से हम के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया। समाहरणालय स्थित अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा भरा और कहा जनता उनके साथ है, इस बार उनकी जीत तय है। 

वहीं कसबा से बसपा प्रत्याशी सनोज चौहान के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैया लाल मंडल ने नॉमिनेशन किया है। वहीं अमौर विधानसभा सीट से दो प्रमुख नेताओं का नॉमिनेशन हुआ। हॉट सीट में से एक अमौर विधानसभा से AIMIM से अख्तरूल ईमान ने नॉमिनेशन किया। इस दौरान समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जबकि NDA से जदयू प्रत्याशी सबा जफर ने नामांकन दाखिल किया। नॉमिनेशन के बाद दोनों प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया।

रिपोर्ट - अंकित कुमार झा।