PATNA - बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ इओयू,निगरानी और सीबीआई की करवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार में संलिप्त मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक को दस हजार का नजराना लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिहार के गया जिले के मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत राय को गया जिले के इमामगंज बाजार समिति अनिल सिंह के मकान के प्रथम तल पर स्थित अनिल सिंह के प्राइवेट आवास से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल इस मामले में परिवादी जितेंद्र कुमार सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 28 फरवरी को एक शिकायत दर्ज करवाया था।जिसमे मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक द्वारा आवास योजना में जोड़ने के लिए 10 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की गई थी।जिस पर मामले की लिखित शिकायत पर जांच कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 7 मार्च 2025 को बड़ी करवाई करते हुए रिश्वत खोर मनरेगा कर्मी को 10 हजार नजराना लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।जिसके बाद पूछताछ पूरी होने पर गिरफ्तार आरोपित को माननीय न्यायालय निगरानी पटना में उपस्थित कराया जाएगा ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट