Bihar News : पूर्णिया में मखाना बोर्ड कार्यालय की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव ने किया सांकेतिक बंद, कहा बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना होगा

Bihar News : पूर्णिया में मखाना बोर्ड कार्यालय की मांग को ले

PURNEA : मखाना बोर्ड कार्यालय स्थापित किए जाने की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया और कटिहार में सांकेतिक बंद बुलाया है। इस बंद के दौरान सांसद समर्थक सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं और दुकानें बंद करा रहे हैं। प्रदर्शन की तस्वीरें शहर के आर एन शाह चौक, भट्टा बाजार, झंडा चौक, खीरू चौक, लाइन बाजार से सामने आ रही हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को पूर्णिया में मखाना बोर्ड के गठन किए जाने की घोषणा करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आगे सीमांचल कोसी बंद किया जाएगा। इसके बाद भी अगर सरकार के कान में जू नहीं रेंगती है, तो सांसद पप्पू यादव समर्थकों और जनता के साथ अनिश्चितकाल के लिए रेलवे की पटरियों पर बैठेंगे और चक्का जाम किया जाएगा।

NIHER

पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना होगा और गंदी राजनीति ने बिहार का सर्वनाश कर दिया है। उन्होंने सीमांचल के एमएलए और एमपी से आग्रह किया है कि वे विशेष पैकेज लें, पूर्णिया को उपराजधानी बनाने की घोषणा करवाएं और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की लड़ाई में शामिल हों।

Nsmch

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट