Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर में चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने पूर्णिया न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले राजा कुमार के पिता एवं भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने भी इसी मामले में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने राजा कुमार के सरेंडर की पुष्टि की है।
बीमा भारती के बेटे ने किया सरेंडर
राजा कुमार उर्फ राजकुमार पर आरोप है कि उसने पैसों के बदले शूटर मंगवाकर गोपाल यादुका की हत्या करवाई। घटना के बाद से वह फरार था, जिसके चलते पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी। गौरतलब है कि बीते वर्ष 2 जून को अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं इतने आरोपी
इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस पहले ही संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।राजा कुमार के सरेंडर के बाद यह मामला एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।