अमृतसर से बिहार आ रही ट्रेन की बोगी में लगी आग, कूदकर भागने लगे यात्री, बच्चा झुलसा
Saharsa -सहरसा से एक बड़ी खबर जहां सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही जन सेवा एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एक बोगी में लगी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, लोग ट्रेन से कूदकर भागने लगे। वहीं इस भागदौड़ में 12 साल का एक बच्चा आग में आशिंक रूप से झुलस गया। वहीं कई यात्रियों का सामान आग में जल गया। जिसमें एक बोगी जल गई
यात्रियों ने बताया आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल रहा है। एक यात्री ने बताया कि गाड़ी रुकी हुई थी। इस समय मैं नीचे में था तब तक मैंने देखा कि आग की लपटे उठ रही हैं मैं जब आया दौड़ करके तो देखता हूं कि मेरे बैग में आग लगा हुआ है।
वहीं हादसे को लेकर किसी भी रेलवे के अधिकारी द्वारा आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया जा रहा है और वह कैमरे पर बोलने से परहेज कर रहे है। ट्रेन अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही थी ट्रेन सख्या 14618 है बोगी संख्या 247271 है।
दिवाकर दिनकर की रिपोर्ट