Bihar Accident News : सहरसा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिक्षक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
Bihar Accident News : सहरसा में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गयी. वहीँ दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.....पढ़िए आगे

SAHARSA : जिले के महिषी थाना क्षेत्र के लखनी लौहार में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके सहयोगी शिक्षक ग्यासउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब दोनों रोज की तरह SLR लेकर तराही मध्य विद्यालय जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान नवहट्टा नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी राजेंद्र गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने महिषी थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर महिषी निवासी बाबू साहेव सिंह का बताया जा रहा है जिसका बालू गिट्टी का डिपु है, जिसे उस समय डोमी सादा चला रहा था। पीड़ित पक्ष ने वाहन चालक और मालिक दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट