Bihar Amrit Bharat Express उत्तर बिहार के इस शहर को मिली दूसरी अमृत भारत, रैक पहुंचा, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या होगा रूट
Bihar Amrit Bharat Express - बिहार को रेलव ने तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी है। जिसकी रैक भी अब बिहार पहुंची चुकी है। यह ट्रेन भी उत्तर बिहार से ही चलाई जाएगी।

Saharsa - उत्तर बिहार को तीसरी अमृत भारत ट्रेन मिलने जा रही है। ट्रेन की रैक पहुंच चुकी है और बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
बिहार की तीसरी अमृत भारत
नई अमृत भारत को सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर के बीच चलाया जाएगा। सहरसा से पहले ही एक अमृत भारत आनंद विहार के लिए चल रही है। जबकि बीते 24 अप्रैल को ही मधुबनी से एलटीटी के बीच दूसरी वंदे भारत का परिचालन शुरू किया गया है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा-फिरोजपुर अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तारीख और फाइनल रूट से संबंधित जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। पंजाब के फिरोजपुर तक जिस अमृत भारत ट्रेन को सहरसा से चलाया जाना है, उसका रैक सहरसा पहुंच गया है। इसे अभी सुपौल के सरायगढ़ में रखा गया है।
अमृत भारत ट्रेन साप्ताहिक होगी
बिहार से चलने वाली तीसरी अमृत भारत ट्रेन साप्ताहिक होगी। फिलहाल एक रैक ही उपलब्ध होने के कारण इसे सप्ताह में एक दिन ही चलाया जाएगा। जो रैक सहरसा से फिरोजपुर जाएगा, वापसी में भी वही लौटेगा। बाद में अन्य रैक आने पर ट्रेन की अवधि घटाई जा सकती है।
समस्तीपुर मंडल के रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंडल के दिशा-निर्देशानुसार अमृत भारत की वाशिंग पिट सहरसा में धुलाई, सफाई, मेंटनेश और स्टेशन पर ठहराव से संबंधित इंतजाम किए जाने लगे हैं।
सहरसा को दूसरी अमृत भारत मिलेगी
यह सहरसा स्टेशन को मिलने वाली दूसरी अमृत भारत होगी। पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक अमृत भारत ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके अलावा, दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत टे्रेन पहले ही चल रही है।