Bihar Teacher News: शिक्षक को समाज का निर्माता कहा जाता है। कहते है कि किसी छात्र का प्रलय निर्माण शिक्षक के ही गोद में खेलते है। लेकिन सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। जहां एक शिक्षक को वर्ग में घुसकर चाकू मार दिया गया । घटना जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा का है।
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा विद्यालय खुलने के बाद कमरे की साफ सफाई और प्रार्थना सभा की तैयारी हो रही थी । इसी बीच एक युवक विद्यालय परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजाराम मंडल को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद बीच बचाव करने आए सहायक शिक्षक अजीत कुमार भी जख्मी हो गया है। दोनों का इलाज स्थानीय लार्ड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने चाकू मारकर भाग रहे युवक को पकड़ कर विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मोके पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मालूम हो कि उक्त विद्यालय में कक्षा एक से बारहवीं तक के लगभग 11 सौ छात्र छात्राएं नामंकित है। और 21 शिक्षक कार्यरत हैं, घटना के बाद कुछ देर तक विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया था, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका ।
रिपोर्ट - दिवाकर कुमार दिनकर