Bihar Politics : भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे सहरसा, कार्यकर्ताओं से की बदलो बिहार समागम में शामिल होने की अपील

Bihar Politics : आगामी 9 मार्च को पटना में भाकपा माले की ओर से बदलो बिहार समागम का आयोजन किया जायेगा. इसके मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहरसा पहुंचे....पढ़िए आगे

Bihar Politics : भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे स
सहरसा पहुंचे दीपंकर - फोटो : DIWAKAR

SAHARSA : आगामी 9 मार्च को आयोजित होनेवाले बदलो बिहार समागम को लेकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आज सहरसा पहुंचे। इस मौके पर भाकपा माले नेता ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार में हर विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार, आशा दीदियों की परेशानी, मजदूरों की परेशानी, शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करना है। 

वहीँ कार्यकर्ताओं ने दीपांकर भट्टाचार्य के सामने अपनी समस्या और अपनी बात बारीकी से रखीं। वहीं भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों को बधाई दी। वहीँ सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा की मुख्यमंत्री  प्रगति यात्रा पर सहरसा पहुंचे थे। 

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा की भाकपा माले नेता ने जब अपनी मांग रखने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। यह कैसी सरकार है। इस कड़ी में कहा दिनांक 9 मार्च को पटना में भाकपा माले पार्टी का महाजूटान होगा।  सभी जिले के कार्यकताओं शामिल होंगे। सहरसा में भाकपा माले के नेता, नेत्री और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या से रूबरू कराया।

Nsmch

सहरसा से दिनकर कुमार दिवाकर की रिपोर्ट