SAHARSA : सोमवार को पटना से आई सर्वेयर टीम ने पूर्व से बनी हुई हवाई अड्डे का सर्वे कर देखा कि सहरसा से घरेलू उड़ान के लिए इस हवाई अड्डे में क्या कमी है। बता दे की घरेलू उड़ान से सहरसा को जोड़ने का निर्णय तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान ली गई थी। जिसपर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
अगर ये होता है। तो शहर के बीचोबीच बनने वाला ये घरेलु एयरपोर्ट शायद अपना नाम शहर के गोद से उड़ान दर्ज करनेवाले शहरों में शामिल हो जायेगा। दो या तीन जगह ही एयरपोर्ट है जो शहर से कम से कम 5 से10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। मगर सहरसा एयरपोर्ट शहर के वाकिंग डिस्टेंस पर है।
सर्वे करने आई टीम के लीडर भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा ने कहा ये रिपोर्ट दिल्ली भेजा जाएगा। फिर एक सप्ताह बाद जो टीम आएगी। वो फाइनली हवाई अड्डा के बगल में पेड़ पौधे मकान दुकान टावर जनसंख्या सभी का सर्वे कर हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। संभवतः बहुत जल्द ही एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट