RADIO RETURN IN SAHARSA : सहरसा में गूंजा रेडियो की आवाज़, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया 'रेडियो ईस्ट एंड वेस्ट 88.4 एफएम' का उद्घाटन

SAHARSA : सहरसा के ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। जब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रेडियो ईस्ट एंड वेस्ट 88.4 एफएम का सुबह 11:30 बजे विधिवत उद्घाटन किया।
कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील
कार्यक्रम को लेकर कॉलेज परिसर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए थे। खुद जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहरसा ने कार्यक्रम समाप्ति तक मौके पर डटे रहकर निगरानी की। वहीँ कॉलेज में जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी।
राज्यपाल ने दी बधाई, बताया समाज के लिए उपयोगी माध्यम
उद्घाटन के बाद राज्यपाल ने अपने संबोधन में रेडियो स्टेशन की गुणवत्ता और सामाजिक जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल कोसी जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने रेडियो के डायरेक्टर और व्यवस्थापक को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट