Land Dispute - जमीन विवाद में पुलिस ने युवक को थाने में ले जाकर बेरहमी से की पिटाई, थानाध्यक्ष ने किया आरोपों से किया इनकार
Land Dispute - जमीन विवाद पर पुलिस पर एक युवक ने थाने ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने युवक के आरोपों को गलत बताया।

Saharsa - खबर सहरसा जिले से हैं। जहां जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई थाना क्षेत्र के कुंदह पंचायत के रहने वाले पीड़ित युवक अजरत अल्ली ने जलई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं जलई थानाध्यक्ष ने मारपीट के आरोप को खारिज कर दिया है।
मामले में जख्मी पीड़ित युवक का कहना है। जलई पुलिस ने मुझे ज़मीन विवाद में गिरफ्तार कर थाना परिसर में पुलिस के द्वारा मारपीट किया है। फिलहाल, जख्मी पीड़ित युवक सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती हैं।
वहीं युवक के आरोपों को लेकर पुलिस ने गलत बताया है। पुलिस ने कहा उसे थाना परिसर में कौन लाया, किस गाड़ी से लाया सब सबूत दें। कोई गिरफ्तार नहीं किया युवक को।
लोजपा नेता ने की जांच की मांग
परिस्थिति में देखने पहुंचे महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व लोजपारा नेता अब्दुर रज्जाक वहीं कहां पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच की मांग करते हैं। पीड़ित युवक के साथ पुलिस बहुत बड़ा गलती किया है। आखिर देखने बाली बात होगी कब तक वरीय पुलिस अधिकारी जांच कर सच साबित करते हैं।
रिपोर्टर:- दिवाकर कुमार दिनकर