Bihar Crime : सहरसा में नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, ट्रेन में हुई मोहब्बत के बाद युवक से की थी शादी

Bihar Crime : सहरसा में नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की

SAHARSA : जिले में एक नवविवाहिता ने बंद कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर वार्ड नम्बर - 19 की बताई जा रही है। मृतिका की पहचान मिथलेश कुमार की पत्नी श्रुति कुमारी के रूप में की गई है। मृतका का ससुराल जिले के बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र में है। जबकि मृतिका का मायके समस्तीपुर जिले के रोसड़ा गांव में है। जो फिलहाल सहरसा के विद्यापति नगर मुहल्ले में एक किराए के मकान में रहती थी। 

घटना के सम्बंध बताया जाता कि देर रात मृतिका के पति घर पर नही थे। मृतिका ने अपने पति को फोन करके घर आने के लिए कहा। जिसपर दोनों के बीच बहस और गाली गलौज हुआ। मृतिका के पति जब देर रात घर आया तो उसकी पत्नी ने दरवाजा नही खोला। सुबह तक जब घर का दरवाजा नही खुला तो पति ने पुलिस को फोनकर इसकी जानकारी दी। 

NIHER

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के वेंटिलेशन से देखा तो विवाहिता शव फंखे में फंदे झूलता हुआ मिला। पुलिस ने एफएसएल की टीम को सूचना दी है। और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।  इधर मृतिका के पति ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं। जो गांव में रहती है। दूसरी शादी मृतिका के साथ कोर्ट में हुई थी। जिसका घर वालों को पता नही था। पति के अनुसार दूसरी पत्नी से ट्रेन में बातचीत के दौरान प्रेम हुआ था। मृतिका किसी कम्पनी में मार्केटिंग का काम करती थी।

Nsmch

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट