Bihar Election 2025: महिषी विधानसभा में पूर्व BDO गौतम कृष्ण चुनावी मैदान में, राजद प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

Bihar Election 2025: महिषी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. गौतम कृष्ण ने BDO पद छोड़कर राजनीति में कदम रखा। जनता दे रही है जोरदार समर्थन, 4 नवंबर को नवहट्टा हाई स्कूल में जनसभा।

Bihar Election 2025
महिषी विधानसभा में मचा सियासी संग्राम- फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महिषी विधानसभा सीट इस बार सुर्खियों में है।महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार डॉ. गौतम कृष्ण ने सरकारी सेवा छोड़ राजनीति की राह पकड़ी है।सिर्फ चौदह महीनों की नौकरी के दौरान ही उन्होंने जनता के बीच ईमानदार और कर्मठ अधिकारी की छवि बना ली थी। अब वही लोग उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहते हैं।

महिषी में देर रात दिखा जोश और नारों की गूंज

चुनाव प्रचार के दौरान महिषी की गलियां और बाजार देर रात तक “गौतम कृष्ण जिंदाबाद” के नारों से गूंजते रहे।हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर महागठबंधन के समर्थन में रैली निकालते नज़र आए। कई जगहों पर युवा हाथों में झंडे और पोस्टर लिए घूमते दिखे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया।

लाउडस्पीकर से जनता तक पहुंचाया संदेश

राजद कार्यकर्ताओं ने देर रात तक लाउडस्पीकर अभियान चलाया।जनता को बताया गया कि “4 नवंबर 2025 को नवहट्टा हाई स्कूल मैदान में डॉ. गौतम कृष्ण का जनसंपर्क कार्यक्रम” आयोजित होगा।लोगों से अपील की गई कि वे भारी संख्या में पहुंचें और महागठबंधन को मजबूती दें।

जनता के बीच बनी साफ-सुथरी छवि

महिषी के ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच एक ही बात चल रही है। जिस अधिकारी ने जनता के लिए काम किया, वही नेता बनकर आगे बढ़े। लोगों का मानना है कि डॉ. गौतम कृष्ण ने अपने छोटे कार्यकाल में विकास और पारदर्शिता का उदाहरण पेश किया।अब जनता उन्हें एक ईमानदार प्रतिनिधि के रूप में विधानसभा भेजना चाहती है।

महिषी में बन रहा है नया राजनीतिक समीकरण

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, डॉ. गौतम कृष्ण की एंट्री से महिषी सीट का चुनाव मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। उनकी लोकप्रियता और प्रशासनिक अनुभव से राजद को इस क्षेत्र में बड़ी बढ़त मिल सकती है। वहीं, विपक्षी दलों के लिए यह सीट अब एक हॉट ज़ोन बन चुकी है।