SAHARSA : सहरसा सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड आज घंटों बंद रहा। इस दौरान बवाल मचा रहा। जिससे मरीजों में भय का माहौल बना रहा। मामला मूर्ति विसर्जन में डीजे पर पुलिस द्वारा रोक लगाने को लेकर तुल पकड़ लिया। इसके बाद मेडिकल के छात्रों ने गुस्सा में इमरजेंसी वार्ड में ताला मारकर गेट को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
बता दे की सहरसा सदर अस्पताल कैंपस में ही पर मेडिकल की पढ़ाई होती है। जहां छात्रों ने सरस्वती पूजा का पंडाल लगाया था। आज मूर्ति विसर्जन होना था। छात्र डीजे बजाते हुए विसर्जन को निकले। लेकिन पुलिस ने लॉ ऑर्डर का हवाला देकर डीजे बंद करवा दिए। जिससे गुस्से में छात्रों ने अस्पताल के इमरजेंसी में ताला लगाकर नारे लगाए।
इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घंटों बाद पुलिस की ओर से डीजे बजाने का ऑर्डर मिला। फिर जाकर मामला शांत हुआ।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट