Bihar Election 2025 : सहरसा में पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर किया हमला, कहा-इतिहास बन चुका है जंगलराज, विकास और सुशासन की राह पर है बिहार

Bihar Election 2025 : सहरसा पहुंचे पीएम मोदी ने राजद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की अब जंगलराज इतिहास बन चुका है, बिहार विकास और सुशासन की राह पर है......पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : सहरसा में पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस प
राजद कांग्रेस पर निशाना - फोटो : DIWAKAR

SAHARSA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले आज सहरसा का पटेल मैदान जनसैलाब में तब्दील हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोशी क्षेत्र की ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार ने “जंगलराज” का वह दौर देखा है जब भय, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था। उन्होंने सहरसा में डीएसपी सत्यपाल सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि वह दौर अब इतिहास बन चुका है — आज का बिहार विकास और सुशासन की राह पर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोशी क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों — सहरसा से आलोक रंजन, जदयू के गूँजेश्वर साह, रत्नेश सादा, संजय सिंह, रामजी ऋषिदेव, निरंजन मेहता, विजेंद्र यादव, राम विलास कामत और अनिरुद्ध प्रसाद — के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा — “पहले मतदान, फिर जलपान — 6 नवंबर को एनडीए को विजयी बनाइए।

प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए ऐसी सरकार बनाएगी। जिससे बिहार का युवा बिहार में ही रोजगार पाए और बिहार का नाम रोशन करे। मोदी ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि कोशी और मिथिला की महिलाएँ नारी शक्ति की मिसाल हैं। उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध मखाने का जिक्र करते हुए कहा —“मैं जब विदेश जाता हूँ तो बिहार का मखाना साथ ले जाता हूँ और गर्व से कहता हूँ कि ये बिहार की पहचान है।”

उन्होंने कहा कि कोशी जैसे महासेतु को लटकाने का काम राजद और कांग्रेस ने किया, लेकिन एनडीए की सरकार ने उसे पूरा कर जनता को राहत दी। प्रधानमंत्री की यह सभा कोशी क्षेत्र में चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा गई है। जैसे-जैसे 6 नवंबर का मतदान दिवस नजदीक आ रहा है, चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है।

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट