Bihar Crime News : मकई के खेत में प्रेमी से मिलने गयी युवती पर जानलेवा हमला और सहेली की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : मकई के खेत में प्रेमी से मिलने गए युवती पर जानलेवा हमला और युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मकई के खेत में प्रेमी से मिलने गयी युवती
हत्या का खुलासा - फोटो : diwakar

SAHARSA : जिले में कल सुबह में जलई थाना क्षेत्र के बोहरवा में मकई खेत में एक युवती को धारदार हथियार से हत्या एवं एक को जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहा था। पुलिस की तत्परता से लगभग 06 घंटे के अंदर हत्या काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। 

सदर थाना सहरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा की घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु F.S.L की टीम को बुलाया गया। जॉंच के क्रम में मृतक लड़की के बारे में ग्रामीण से पूछताछ के क्रम में उक्त मृतिका का पहचान पूनम कुमारी पे0 हरेराम राम, सा0 तेलवा , थाना महिषी(जलई) , जिला - सहरसा के रूप में किया गया। इसके बाद  06 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कहा की पुलिस द्वारा गहराई से जांच किया गया तो उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए हत्या करने की बात बताई। बताया की जख्मी पिड़िता अपने पूर्व से परिचित संजय पासवान से अपनी सहेली के साथ मिलने गई थीं। उसी क्रम में दोनों के बीच नोक झोंक हुईं एवं उक्त व्यक्ति के द्वारा घटना को कारित किया गया।

Nsmch

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट